Headlines

प्रदीप जैन की कौन सी अदा राहुल गांधी के दिल को छू गयी?

नई दिल्ली 20 मार्चः पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य का एक अंदाज कांग्रेस के महाअधिवेशन मे राहुल गांधी को खूब भाया। राहुल ने प्रदीप के इस अदा की जमकर तारीफ की।

दरअसल, बीते दिनो दिल्ली मे कांग्रेस का 84वां महाअधिवेशन आयोजित किया गया था। अधिवेशन की सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि इसमे कांग्रेसियो के बैठने का अलग ही तरीका आजमाया गया था। सीनियर कांग्रेसियो को छोड़कर बाकी सभी कार्यकर्ताओ के साथ बैठे थे।
बैठने की व्यवस्था मे उन कांग्रेसियो को भी शामिल किया गया, जिनका कद मंत्री स्तर का था। जब यह बात प्रदीप जैन आदित्य को पता चली,तो वो बिना एक पल की देरी किये कार्यकर्ता दीर्घा मे जा बैठे।

झांसी से गये अपने साथियो के साथ बैठे नजर आ रहे प्रदीपजैन पूरे अधिवेशन मे कार्यकर्ताओ के साथ रहे और तमन्यता से सोनिया, राहुल व अन्य
नेताओ के भाषण को सुनते रहे।

अधिवेशन के बाद राहुल गांधी ने सभी बड़े नेताओ को अपने पास बुलाया और उनसे चर्चा की। इसमे प्रदीप जैन आदित्य भी शामिल थे। अधिवेशन के दौरान कांग्रेस को नये सिरे से गढ़ने की राहुल गांधी की कवायद का ही असर था कि हर कांग्रेसी चाहे वो छोटा हो या बड़ा, अपने को गौरान्वित महसूस करने लगा।




बतौर कांग्रेस कप्तान राहुल गांधी का अधिवेशन मे दिया गया भाषण कांग्रेस को शेर बनाने की दिशा मे काम करने वाला माना जा रहा है। अधिवेशन से संकेत मिले है कि कांग्रेस आगामी चुनाव मंे गठबंधन होने की दशा मे भी लीडर बनाये रखना चाहती है। यही कारण है कि यूपी मे अन्य दलो से होने वाले गठबंधन की संभावनाओ मे झांसी सीट कांग्रेस के खाते मे रहने के आसार है। इस स्थिति मे प्रदीप जैन आदित्य की लोकसभा सीट के लिये दावेदारी अपने आप मजबूत हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *