बॉक्सिंग छात्रावास के सुदीप व अदनान ने राज्यस्तरीय बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक

झाँसी के बॉक्सरों ने दो स्वर्ण पदक सहित कुल 7 पदक झटके
झाँसी।15 से 18 जून 2023 तक गोरखपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में झांसी बॉक्सिंग छात्रावास और जनपद झांसी की मुक्केबाजों ने दो स्वर्ण पदक, एक रजत पदक व चार कांस्य पदक सहित सात पदक जीत कर नगर का नाम गौरवान्वित किया है।जबकि गोरखपुर ने प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा पदक जीत कर चैम्पियंशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मेजर ध्यांचन्द स्टेडियम बॉक्सिंग छात्रावास की ओर से 80 प्लस किग्रा भार वर्ग में सुदीप कुमार ने स्वर्ण पदक, 70 किग्रा भार वर्ग में अदनान अब्बासी ने स्वर्ण पदक, 54 किग्रा भार वर्ग में उज्जवल कुमार ने रजत पदक, और 52 किग्रा भार वर्ग में शिवम गुप्ता ने कांस्य पदक, 48 किग्रा भार वर्ग में आशुतोष सेंगर ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
वही झांसी जनपद की ओर से 52 किग्रा भार वर्ग में अनस अब्बासी ने कांस्य पदक और 80 किग्रा भार वर्ग में प्रियांशु कुशवाहा ने कांस्य पदक जीता।
इन सभी पर पदक विजेताओं ने अपने मुक्के का दम दिखाकर झांसी जनपद का नाम रोशन किया।इन सभी पदक विजेता बॉक्सरों की उपलब्धि पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी,झांसी सुरेश बोनकर, यूपी बॉक्सिंग संघ कोषाध्यक्ष डॉक्टर रोहित पाण्डेय, मंडल ओलंपिक संघ संयोजक संजीव सराओगी, डीएसओ राजेश सोनकर, जिला बॉक्सिंग संघ सचिव अब्दुल हमीद, वरिष्ठ क्रिकेटर बृजेंद्र यादव निसार खान और बॉक्सिंग कोच/उपक्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार आदि ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *