- नई दिल्ली 10 सितंबर भले ही कांग्रेसने डीजल और पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि को लेकर भारत बंद बुलाया हो, लेकिन क्या आप जानते हैं 1 दिन की भारत बंद का राजस्व पर कितना बड़ा नुकसान होता है । बंद चाहे राजनीतिक हो या संगठन का, इसका सीधा असर राजस्व पर पड़ता है। एक अनुमान लगाया जा रहा है कि इस भारत बंद से करीब 25 से 30000 करो रुपए के नुकसान होने की संभावना है।
1 दिन की बूंद से पूरे देश की कारोबारी व्यवस्था चौपट हो जाती है बाजार ,रियल एस्टेट ,कंपनियों और अन्य संसाधन जैसे थम से जाते हैं।
पर्यटन से लेकर बैंक की व्यवस्था पर इस हड़ताल का असर पड़ता है।गौरतलब है कि सितंबर 2015 में देश के ट्रेड यूनियनों ने एक दिन के बंद का आह्वान किया था. इस एक दिन के बंद में देश की बैंकिंग व्यवस्था समेत ट्रांस्पोर्टशन और अन्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थी.
इस एक दिन के बंद के बाद चैंबर ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) ने आकलन किया कि देश की अर्थव्यवस्था को कुल 25 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.