मदुरै रेलवे स्टेशन के पास लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के कोच में लगी आग, 9 लोगों की मौत

मदुरै रेलवे स्टेशन के पास लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के कोच में लगी आग, 9 लोगों की मौत। जबकि 20 अन्य घायल है।
बताया जाता है कि गाड़ी प्लेटफार्म पर4खड़ी5थी4। Us दौरान कुछ लोग अवैध 5तरीके से गैस सिलेंडर लेकर चढ़ गए। जिससे6asg लग गई। मामले की जांच की जा रही है।

*मदुरई ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने गहरा दुःख किया व्यक्त*

*मदुरई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक : सीएम*

*सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त*

*हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए : सीएम*

*सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की*

*सीएम योगी के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह ने संभाली कमान*

*सीएम योगी ने स्थानीय अधिकारियों एवम रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के दिए निर्देश*

*मदुरई हादसे को लेकर यूपी सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर*

*1070 टोल फ्री नंबर यूपी सरकार ने किया जारी*

हमने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया है। हादसे में घायल लोगों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है: तमिलनाडु के मंत्री पी. मूर्ति

बागपत:कलयुगी बेटे ने वृद्ध मां को सड़क पर घसीटा,सड़क पर घसीटने पर वृद्ध गंभीर घायलषकलयुगी बेटे से रहम की भीख मांगती रही मां,मौके पर एक ग्रामीण महिला ने वृद्ध को बचाया,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,रमाला क्षेत्र के किशनपुर बराल गांव का मामला

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, तीन नए नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ*

23 अगस्त का दिन नेशनल स्पेड डे के नाम से जाना जाएगा, पीएम मोदी ने किया ऐलान

जिस स्थान पर उतरा था चंद्रयान 2, उसे तिरंगा प्वाइंट का नाम दिया गया।

गोरखपुर। अधिकारियों और थाने समेत डायल 112 पर कॉल कर करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

मुख्‍यमंत्री का फर्जी ओएसडी, मंत्री-डीजीपी का पीए और किन्‍नर समाज का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनकर कॉल करते थे दोनों आरोपी।

काम नहीं करने पर गाली-गलौज और धमकियों देते थे।

शासन-प्रशासन के उच्‍चाधिकारियों के मोबाइल नंबर लिखे प्रपत्र।

सचिवालय का पहचान पत्र, 4 अदद सपा का आईकार्ड।

4 भाजपा का आईकार्ड, 2 आधार और 6 मोबाइल बरामद।

2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *