मुंबई 27 दिसम्बरःदेश की जानी मानी लेडी डाक्टर पूनम सातपुते मंगलवार की देर रात अंधेरी स्थित अपने फलैट मे मृत पायी गयी। कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पूनम अकेली रहती थीं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा। जांच अधिकारी का कहना है कि पूनम की शव सड़ने लगा था और उससे बदबू आ रही थी, जिससे लगता है कि पूनम की बॉडी 3-4 दिन से फ्लैट में बंद थी। पुलिस ने बताया कि 22 दिसंबर को पूनम ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थ, इसके बाद किसी का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया।
पुलिस का कहना है कि पूनम की बॉडी पर किसी तरह के कोई निशान नहीं मिले हैं और फ्लैट का दरवाजा भी अंदर से बंद था। ऐसे में शुरुआती जांच में पुलिस इसे एक नेचुरल डेथ ही मानकर चल रही है। रिश्तेदारों ने बताया है कि पूनम को डायबिटीज की काफी परेशानी थी।