नई दिल्ली 22 दिसम्बरः बिहार का चर्चित चारा घोटाले मे आज लालू प्रसाद यादव को आज दोषी करार दिया गया। उन्हंे 3 जनवरी को सजा सुनायी जाएगी। दोषी करार दिये जाने के बाद उन्हे जेल भेज दिया गया। लालू ने टवीट कर कहा कि वो परेशान होने वाले नहीं है।
. ये वाक 1996 का है जब लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे. बिहार के पशुपालन विभाग में फ़र्ज़ी बिल देकर बिहार के कई जिलों के कोषागार से लाखों रुपये निकालने का खेल चल रहा था. ऐसे तो ये घोटाले का खेल 1978 से ही चल रहा था पर उस वक्त इसका आकार बहुत छोटा था. लालू यादव जब 1990 में मुख्यमंत्री बने तब से ये मामला आगे बढ़ने लगा. ये मामला पहली बार 1994 में सामने आया. ये वही साल है जब लालू के साथी रहे नीतीश कुमार ने लालू से अलग अपनी पार्टी समता पार्टी बनाई.