प्रयागराज: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का मामला,फरार 4 आरोपियों पर दर्ज हुआ एक और केस,शाइस्ता परवीन,जैनब फातिमा,गुड्डू मुस्लिम पर केस,अरमान और साबिर के खिलाफ भी एक और केस ,कोर्ट के आदेश का अनुपालन न करने पर केस दर्ज,पुलिस फरार आरोपियों पर 82 की कार्रवाई कर चुकी है,24 फरवरी को प्रयागराज में हुआ था हत्याकांड,हत्याकांड के बाद से फरार हैं चारों आरोपी।
श्रावस्ती- करंट की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत, नल से पानी लेने गई महिलाओं की हुई मौत, मोटर में जुड़े तार से नल में उतरा था करंट, नल से पानी लेने गई महिलाओं की करंट से मौत, सिरसिया थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव का मामला.
आगरा- रिटायर्ड बैंक कर्मी का गांव के बाहर मिला शव,पीड़ित परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, शुक्रवार शाम करीब 8 बजे गया था घर से बाहर,डीसीपी, एसीपी समेत थाने की फोर्स जांच में जुटी, बरहन थाना क्षेत्र के आंवलखेड़ा क्षेत्र की घटना.
बागपत:कलयुगी बेटे ने वृद्ध मां को सड़क पर घसीटा,सड़क पर घसीटने पर वृद्ध गंभीर घायलषकलयुगी बेटे से रहम की भीख मांगती रही मां,मौके पर एक ग्रामीण महिला ने वृद्ध को बचाया,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,रमाला क्षेत्र के किशनपुर बराल गांव का मामला
सहारनपुर- पटाखा फैक्ट्री में धमाके से एक व्यक्ति की हुई मौत, फैक्ट्री में 6 से अधिक मजदूर कर रहे थे काम, गागलहेड़ी क्षेत्र के कैलाशपुर छज्जपुरा का मामला
कानपुर- गर्भवती महिला ने बस में बच्ची को दिया जन्म, कानपुर से जहानाबाद जा रही थी प्राइवेट बस, प्राइवेट बस में सवार गर्भवती को हुई थी प्रसव पीड़ा ,मौके पर पहुंची एंबुलेंस से महिला को भेजा अस्पताल,अस्पताल पहुंचने से पहले ही नवजात की हुई मौत, साढ़ थाना क्षेत्र के साढ़ चौराहे का मामला
झांसी- पानी वाली धर्मशाला में मरने वाली महिला की हुई पहचान, मृतक महिला मास्टर कॉलोनी की बताई जा रही है, महिला कई सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी, मृतक महिला ने मरने से पहले लिखा था सुसाइड नोट , शहर कोतवाली क्षेत्र के पानी वाली धर्मशाला की घटना.