लखनऊ 20 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक युवक की खाना खाते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई दशहरे के दिन हुई इस वारदात के समय उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। जब वह वापस ससुराल लौटी और उसने कमरे में पति के शव को देखा तो उसके होश उड़ गए। पति का गला कटा हुआ था खून फैला हुआ था और पास ही सब्जी रोटी थाली में रखी थी। पत्नी की तहरीर पर सभी भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है एसपी एसपी व फॉरेंसिक टीम ने छानबीन करी है प्रथम दृष्टया मामला इजाजत के लिए भाइयों के बीच मनमुटाव का सामने आ रहा है मृतक का नाम दीपक था।
पुलिस के अनुसार दरोगा के पद से रिटायर हुए स्वर्गीय छोटेलाल पड़ोस के गांव गदिया खेड़ा में संपत्ति मिली थी उन्होंने कुछ खेत भी खरीदे थे बिंदकी से छिपी मोहल्ले में एक घर खरीदा था ।
इस घर में 3 साल से उनका बेटा दीपक कुमार परिवार के साथ रह रहा था दीपक के दूसरे भाई विनोद विनय विकास वीरेंद्र गढ़िया खेड़ा में रहते थे पुलिस ने बताया कि दीपक गुजरात में धागा फैक्ट्री में नौकरी करता था वह त्यौहार के मद्देनजर 10 अक्टूबर को गांव वापस आया था।
पुलिस के अनुसार दीपक की पत्नी गीता चचेरी बहन गुड़िया के घर सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के आधार पर में मुंडन संस्कार समारोह में शामिल होने के लिए गई हुई थी बहन के घर के बाद बाय बिंदकी में जनता गांव अपने मायके पहुंच गई थी मायके से शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे अपने भाई सुशील के साथ बाइक से वह छीपहटी पहुंची।
उसने देखा कि बाहर से दरवाजा खुला था। जब एक कमरे में पहुंची तो उसके होश फाख्ता हो गए पति का गला कटा और खून फैला था पास में सब्जी रोटी थाली में रखी थी उसके मुंह में निवाला पड़ा था गीता देवी ने परिवार के सदस्यों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतक की पत्नी का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं दे रही थी उसके पति का इसीलिए कर विवाद भी हुआ था उसे शक है कि इसके इसके चलते पति की हत्या की गई ।सूचना पर एसपी राहुल राज एएसपी विनोद कुमार और सीओ अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे।