Headlines

समाज को शोषण से मुक्त करने का प्रयास करें-उमेश शुक्ल

आईटीएम ग्वालियर में विद्यार्थियों से सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित

ग्वालियर। आईटीएम विश्वविद्यालय, ग्वालियर के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग तथा स्वैच्छिक संगठन विकास संवाद के तत्वावधान में सामाजिक सुरक्षा, बाल अधिकार और मीडिया विषय पर आज विद्यार्थियों से सीधा संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को सामाजिक सुरक्षा, बाल अधिकार संरक्षण में मीडिया के विविध चैनलों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि मीडिया के माध्यम से वे समाज को शोषण और विद्रूपताओं से मुक्त बनाने का पुरजोर प्रयास करें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और आईटीएम ग्वालियर के प्रो नंद किशोर आचार्य ने विद्यार्थियों को मानवाधिकार कानून और उसके विविध पहलुओं के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने मानवाधिकार कानून की अनदेखी से समाज में उत्पन्न हो रही जटिलताओं की ओर भी ध्यान खींचा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मीडिया के विविध मंचों पर व्यावसायिक मनोवृति हाबी है। ऐसे में नैतिकता का सवाल पीछे छूट गया है। उन्होंने युवाओं से सामाजिक परिस्थितियों को परखकर सभी बुराइयों के निराकरण के लिए जरूरी कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने उदाहरण देकर समझाया कि पत्रकारिता कैसे समाज के जिम्मेदार लोगों का ध्यान खींचकर उन्हें सही नीतियां बनाने को विवश कर सकती है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और वरिष्ठ पत्रकार उमेश शुक्ल ने सामाजिक सुरक्षा, बाल अधिकार और मीडिया के अंतर्संबंधों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लोगों खासकर युवाओं की जागरूकता और चैतन्यता ही समाज को शोषण और ज़ुल्म से मुक्ति दिला सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से सामाजिक सुरक्षा, बालकों के अधिकार, उनके कल्याण के लिए कार्यरत संगठनों और सरकारी संस्थानों की गतिविधियों पर सतत नजर रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा लेख, संपादक के नाम पत्र लिखकर अपने आसपास की परिस्थितियों का सही ढंग से रेखांकन कर सकते हैं। सरकारी मशीनरी के समक्ष लगातार सवाल उठाकर उसे सक्रिय कर सकते हैं। हर लब पर सवालों का जिंदा रहना बहुत जरूरी है।
वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार शहरोज अफरीदी ने भी सामाजिक सुरक्षा, बाल अधिकार और मीडिया की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों से विविध सवाल पूछकर उनको समाज की वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया।
बाद में वरिष्ठ पत्रकार द्वय उमेश शुक्ल और शहरोज अफरीदी ने विद्यार्थियों की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
इस कार्यक्रम में स्वैच्छिक संगठन विकास संवाद की प्रतिनिधि पिंकी वर्मा ने अपनी संस्था की गतिविधियों, क्रियाकलापों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से समाज की दशाओं को बेहतर बनाने में प्रभावी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि बाल अधिकार संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विकास संवाद आगे भी कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
शुरुआत में आईटीएम के स्कूल आफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के हेड डा. मनीष जैसल ने सभी विद्यार्थियों से अतिथियों का परिचय कराया। उन्होंने गर्मजोशी से सभी अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में एस ओ जे एम सी के सहायक आचार्य भरत सिंह, सहायक आचार्य शुभम कुशवाहा समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *