Headlines

सोनिया गांधी का गणित किसने बिगाड़ा?

नई दिल्ली 21 जुलाईः मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूरी जोश मे नजर आने वाली सोनिया गांधी का आखिरी समय मे वोट का गणित कैसे बिगड़ गया। सोनिया को सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव मंे कम से कम  135 वोट पड़ने की उम्मीद थी, लेकिन यह आंकड़ा घटकर 126 पर चला गया।

ऐसे मंे सवाल उठ रहा है कि आखिर विपक्ष मंे किस दल ने सोनिया को दगा दिया। माना जा रहा है कि यदि सोनिया 135 वोट सदन मंे दिखा देती, तो सरकार के खिलाफ उनकी नैतिक जीत हो जाती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

इधर, मोदी ने बिना तैयारी के काम करने को लेकर कांग्रेस को नसीहत भी दे दी। अब सोनिया गांधी खेमा गणित फेल होने के कारण की तलाश कर रहा है।

सोनिया गांधी ने नंबर का भरोसा जताया था लिहाजा पार्टी प्रवक्ताओं का मजबूरी थी वो भी इस यकीन के भागीदारी बनें लेकिन कल जब लोकसभा में वोटिंग हुई तो सारा सस्पेंस खत्म हो गया. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले कांग्रेस के पास 147 सांसद थे लेकिन अविश्वास प्रस्ताव में वोट सिर्फ 126 ही मिल पाया, यानी उम्मीद से 21 कम. आखिर किसने कांग्रेस को गच्चा दे दिया.

विपक्ष के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस के 47 सांसदों ने वोट डाला, मध्य प्रदेश में होने की वजह से कमलनाथ वोट नहीं डाल पाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *