अलीगढ़। स्कूल गई नाबालिग छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म,
कार द्वारा अगवा कर निजी होटल में जबरन दुष्कर्म,
कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म,
छात्रा को धमकी देते हुए गांव के बाहर छोड़कर फरार,
छात्रा ने घर पहुंच कर परिजनों को बताई आपबीती,
परिजनों की शिकायत पर रेप,पॉस्को एक्ट में FIR दर्ज,
जवां थाना इलाके के एक गांव की घटना.
मेरठ। मेरठ के दानिश अखलाक पर एफआईआर दर्ज दिल्ली की लड़की से मेरठ के होटल में कथित रेप,
दर्ज एफआईआर में होटल क्रोम का जिक्र,होटल क्रोम में मात्र 48 घंटे की रिकॉर्डिंग उपलब्ध, घटना के समय की रिकॉर्डिंग नहीं है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कौशांबी में *चर्च को सील किए जाने की वैधता* को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से पूछा है
कि किसी को प्रार्थना करने से कैसे रोक सकते हैं?
चीफ जस्टिस की बेंच ने PIL की सुनवाई करते हुए यह सवाल किया है।
साथ ही कोर्ट ने इस बारे में राज्य सरकार से जवाब मांगा है।