स्थापना दिवस समारोह में बेस्ट सिंगर मेल संयुक्त रुप से पवन व अजय फीमेल मीनू ढल हुये पुरुस्कृत

झांसी कल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में कुमार विपिन अग्रवाल की अध्यक्षता , एम एल सी रामतीर्थ सिंघल के मुख्य आतिथ्य , संरक्षक रवि कान्त दुबे , संस्थापक अरूण भाटिया व अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में संस्था का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न हुआ।
आरम्भ में संस्थापकों व संचालक के साथ सोसाइटी के संरक्षक रवि कान्त दुबे ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ किया तत्पश्चात् केक काट कर रंगारंग संगीत का आगाज किया गया।
सोसाइटी के सदस्यों व सदस्याओं के अतिरिक्त मेहमान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नगमें प्रस्तुत कर वातावरण को संगीतमय बना दिया।
ओ मेरी जोहरा जबीं प्रस्तुति को अत्यन्त सराहना मिली।
वार्षिक कार्यक्रम में सहभागी बनें सभी की प्रस्तुतियां लाजवाब रहीं। बर्ष पर्यन्त सक्रिय सहभागिता करने वाले 35 सदस्यों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित करते हुए संस्था के संस्थापक सदस्य व मुख्य अतिथि मान. रामतीर्थ सिंघल स्वयं गर्वित हुये। बेस्ट मेल सिंगर का अवॉर्ड संयुक्त रुप से पवन श्रीवास्तव व अजय सिसौदिया को व बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड मीनू ढल को प्रदान किया गया। बेस्ट एंकर का अवॉर्ड किशोर चक्रवर्ती को दिया गया।
इस अवसर पर दिनेश यादव , राम कुमार लोईया , आर के दुबे , अजय सिसौदिया , दीपक वशिष्ठ , अरविन्द अरोरा , सुनील निगम , राकेश मेहरोत्रा , प्रकाश लिखधारी, अभय अग्रवाल , अनिल खड्डर, चन्दन सिंह , पंकज प्रजापति , हीरा सिंह चौहान , पवन श्रीवास्तव , प्रभात सविता , डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल , मनोज कुमार सोनी , आफताब अली , राजेश सेन , मुकेश सिंघल एड. मीनू ढल , रंजना झा , राखी अग्रवाल , अनु भाटिया , मिलि वशिष्ठ , शुभा दुबे , ज्योति अरोरा , मंजू अग्रवाल , कृतिका मिश्रा, किरन मिश्रा , आरती अग्रवाल , प्रभा यादव आदि ने सक्रिय सहभागिता की।
कार्यक्रम का संचालन किशोर चक्रवर्ती ने व सभी के प्रति आभार संस्थापक अरूण भाटिया ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *