*लखनऊ* –
*अखिलेश यादव का फिर डिप्टी CM केशव मौर्य पर हमला*
न संगठन बड़ा होता है, न सरकार
सबसे बड़ा होता है जनता का कल्याण
दरअसल संगठन,सरकार तो बस साधन होते हैं
लोकतंत्र में साध्य तो जनसेवा ही होती है
जो साधन की श्रेष्ठता के झगड़े में उलझे हैं
वो सत्ता और पद के भोग के लालच में है
उन्हें जनता की कोई परवाह ही नहीं है
भाजपाई सत्तान्मुखी है, सेवान्मुखी नहीं