नौगाम (जम्मू-कश्मीर)। अमरनाथ हमले के मुख्य आरोपी अबु इस्माइल को मार गिराया गया है। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के नौगाम में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई में लश्कर कमांडर अबु इस्माइल को मार गिराया गया है।
जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के नौगाम में गुरुवार को सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मुख्य आरोपी अबु इस्माइल को ढेर कर दिया। इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने एक और आतंकी को मारने में भी कामयाबी हासिल की है। अबु इस्माइल लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था और बताया जा रहा है कि हाल में हुए अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमले को उसी ने अंजाम दिया था।