अब हवाई जहाज से पहुंचो शिरडी के दरबार मे

नई दिल्ली 21 सितम्बरः सरकार ने शिरडी एयरपोर्ट को लाइसेंस दे दिया है। इसके बाद अब भक्त सीधे हवाई जहाज से बाबा के दरबार पहुंच सकेगे। शिरडी मे  सांई के दर्शन को हर साल करोड़ लोग आते हैं।

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के अधिकारी ने बताया कि रेगुलेटर  ने सभी मानको  का पालन सुनिश्चित करने के बाद लाइसेंस  जारी किया है।

 

अभी साईं भक्तों को फ्लाइट से औरंगाबाद या फिर मुंबई में उतरना पड़ता है और फिर वहां से उनको सड़क मार्ग से शिरडी पहुंचना पड़ता है। एयरपोर्ट बन जाने के बाद उनकी ये परेशानी दूर हो जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र एयरपोर्ट विकास कंपनी (एमएडीसी) ने अहमदनगर के गांव काकाडी, तल्लुका रहाटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित किया है। इसके लिए विमानन मंत्रालय ने 2011 में स्वीकृति दी थी। शिरडी एयरपोर्ट पर बने रनवे की लंबाई करीब ढाई हजार मीटर है। इस एयरपोर्ट पर ए320 और बी737 विमानों के भी उतरने और उड़ान भरने की क्षमता है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *