मुंबई 22 अक्टूबरः अभिनेत्री रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का बीमारी के चलते आज निधन हो गया। वालीबुड मे शोक की लहर है।
रानी के पिता का निवास उप्र के झासी मे है। आज भी वो वहां जाती हैं। राम मुखर्जी जाने माने फिल्म निर्देशक थे।
वो मुंबई मे फिल्मालय स्टूडियो के संस्थापक मे एक थे। उन्हांेने हिन्दी और बांगला फिल्मो का निर्देशन किया। रानी की मां कृष्णा एक प्लेबैक सिंगर थी।
रानी मुखर्जी की डेब्यू फिल्म बाइर फूल का निर्माण और निर्देशन भी राम मुखर्जी ने ही किया था. ये फिल्म साल 1996 में आई थी. 1997 में आई हिंदी फिल्म राजा की आएगी बारात के प्रोड्यूसर भी राम मुखर्जी ही थे.
1964 में आई दिलीप कुमार और वैजयंती माला की फिल्म फिल्म लीडर का निर्देशन भी राम मुखर्जी ने ही किया था. इसके अलावा उन्हें 1960 में आई फिल्म हम हिंदुस्तानी के लिए भी जाना जाता है.