अयोध्या। रामनगरी में जलाया जाएगा सबसे बड़ा दीपक

*अयोध्या। रामनगरी में जलाया जाएगा सबसे बड़ा दीपक*

कई कुंतल मिट्टी से बनाया जा रहा है दीपक।।देश विदेश के सभी मठों से मंगाई गई मिट्टी

देश की कई नदियों से मंगाया गया पानी।।छावनी पीठ की ओर से बनाया जा रहा दीपक

7.50 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है दीपक। 16 जनवरी तक दीपक बनकर हो जाएगा तैयार

दीपक में लगेगा कई कुंटल तेल, रूई बाती।।पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने दी जानकारी।

शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने दिए निर्देश, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए दिए जरूरी निर्देश, निकायों को साफ-सफाई, सुशोभन के दिए जरूरी निर्देश, अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज में विशेष तैयारी होगी-शर्मा, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर में होगी विशेष तैयारी-शर्मा, नगरपालिका,नगर पंचायतों में साफ-सफाई पर ध्यान दें, ‘अयोध्या का पुराना गौरव लाने के लिए दिव्य,भव्य बनाएं’, देश-विदेश की विभिन्न भाषाओं में शाइनेज लगाएं-शर्मा, शाइनेज में अयोध्या की दूरी, दिशा लिखवाएं- शर्मा, .10 जनवरी से 10 फरवरी तक साफ-सफाई चलाएं-शर्मा

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, केजरीवाल को ईडी के समन पर बोले अखिलेश यादव, विपक्ष के नेताओं पर सरकार दबाव बना रही-अखिलेश, ‘ये नया नहीं,विपक्ष के नेताओं को बदनाम किया जा रहा’, देश जानता है,एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा-अखिलेश, देश के विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई हो रही है-अखिलेश, सबसे बड़ा स्कैंडल नोटबंदी हुआ है- अखिलेश यादव, ‘लोगों को गुमराह करने के लिए पॉलिटिकल एजेंडा है’ .

➡लखनऊ – कृषि विभाग का आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम, रबी 2023-24 में ई खसरा परिवर्धित मोबाइल एप का शुभारंभ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कार्यक्रम में रहे मौजूद, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र,ACS कृषि देवेश चतुर्वेदी शामिल, ऐप के माध्यम से लोग आसानी से क्रॉप सर्वे कर सकेंगे.

➡लखनऊ-एक विधान परिषद सीट पर उपचुनाव 29 जनवरी को, निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव का नोटिफिकेशन किया जारी,डॉ.दिनेश शर्मा की रिक्त विधान परिषद सीट पर उपचुनाव , 29 जनवरी को विधान परिषद की रिक्त सीट पर उपचुनाव,उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू होगी ,18 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे , नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी,नाम वापसी 22 जनवरी.

➡लखनऊ- मदरसा मॉडर्न शिक्षकों ने किया जोरदार प्रदर्शन, खनऊ धरना स्थल ईको गार्डन में किया प्रदर्शन, धरनास्थल के बाहर प्रदर्शन करने की करी कोशिश, पुलिस ने मदरसा शिक्षकों को धरना स्थल भेजा, बड़ी संख्या में धरना दे रहे मॉडर्न मदरसा शिक्षक, 6 साल के मानदेय भुगतान की कर रहे हैं मांग, योजना को राज्य सरकार से संचालन कराने की मांग, 18 दिसंबर से मॉडर्न मदरसा शिक्षकों का धरना जारी.

➡लखनऊ- पुराने रंग रूप में लौटा ऐतिहासिक रूमी गेट, रूमी गेट के ऊपरी हिस्से की मरम्मत का कार्य पूरा, रूमी गेट के नीचे का कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद, रूमी गेट के ऊपरी हिस्से में आ गई थी गहरी दरार, कई महीनों से रूमी गेट की मरम्मत का कार्य जारी, कार्य पूरा होते ही रूमी गेट का जल्द खुलेगा मुख्य द्वार, मरम्मत के चलते बंद है रूमी गेट का मुख्य द्वार.

➡वाराणसी – ज्ञानवापी में ASI सर्वे का मामला, सर्वे की स्टडी रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर फैसला टला, जिला जज के निजी कार्यक्रम में शामिल होने से फैसला टला, मालवीय जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे जिला जज, मामले में अब कल आएगा आदेश, कल कोर्ट ने फैसला रखा था सुरक्षित, ASI ने कोर्ट ने 4 हफ्ते का और मांगा था समय, रिपोर्ट सार्वजनिक न करने को लेकर मांगा था समय, हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए ASI ने मांगा था समय.

➡हमीरपुर- मंदिर समिति के अध्यक्ष ने किया लाखों का घोटाला, साल 2015 से नहीं पहुंचा समिति के खाते में रुपया,लगभग 20 लाख रुपए है मन्दिर में सालाना आय ,पूर्व कोषाध्यक्ष ने समिति अध्यक्ष पर लगाए आरोप ,समिति अध्यक्ष अरुण द्विवेदी पर घोटाले का आरोप, हिसाब किताब मांगने पर समिति अध्यक्ष करते हैं इनकार, सरीला तहसील के भेड़ी डांडा में मां महेश्वरी मंदिर .

➡वाराणसी – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल, सभी गांव और वार्डों तक पहुंच रही है यात्रा-ब्रजेश, सभी जगह मोदी जी की गारंटी वाली वैन पहुंची-ब्रजेश, ‘जनकल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही हैं’, सभी लाभार्थियों को हमने सम्मानित किया है- ब्रजेश, यूपी की सभी 80 सीटों पर BJP की जीत होगी-ब्रजेश.

➡बाराबंकी – बाराबंकी में बन रहा भव्य राम मंदिर का थ्रीडी मॉडल, देश-विदेश से मिल रहा ऑर्डर,देवा क्षेत्र के रजौली गांव में बन रहा मॉडल , महिलाओं और लड़कियों को मिला रोजगार, एमडीएफ वुड से थ्रीडी स्वरूप किया जा रहा तैयार, अब तक करीब 4 हजार मंदिर के मॉडल का ऑर्डर आ चुका.

➡इटावा- सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे शिवपाल यादव, सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कंबल वितरण किया,शिवपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा ,समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है-शिवपाल , निमंत्रण नहीं मिलेगा तो भी राम मंदिर जाएंगे-शिवपाल, राम मंदिर कोर्ट के आदेश पर बन रहा है- शिवपाल, हम भगवान श्रीराम का सम्मान करते है- शिवपाल, मंदिर जहां होगा हम लोग वहां पूजा करेंगे-शिवपाल.

➡नोएडा- भूटानी रियल एस्टेट ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा,करीब 45 इनकम टैक्स के अधिकारी छापेमारी में पहुंचे ,नोएडा के सेक्टर 136 में है भूटानी ग्रुप के दफ़्तर , दिल्ली NCR के तमाम ठिकानों पर भी छापेमारी, टैक्स चोरी के इनपुट पर इनकम टैक्स विभाग का छापा, भूटानी ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई.

➡गाज़ीपुर – गाजीपुर में मनोज राय हत्याकांड का मामला, मुख्तार अंसारी का ड्राइवर रमेश राम गवाही से पलटा,पुलिस केस डायरी में गवाही से पलटा रमेश राम ,ड्राइवर ने उसरी चट्टी पर हुए गैंगवार को बताया झूठा ,मनोज राय हत्याकांड में मुख्तार समेत 9 आरोपी है, 10 जनवरी को अगली सुनवाई में आरोप होंगे तय.

➡अयोध्या – वंदे भारत ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से 3:45 बजे पर हुई रवाना,6 जनवरी तक वाया सुल्तानपुर जाएगी ,7 जनवरी से 15 जनवरी तक ट्रेन निरस्त रहेगी , बाराबंकी में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के चलते निरस्त रहेगी , 16 जनवरी से पुनः लखनऊ होते हुए दिल्ली पहुंचेगी ट्रेन.

➡अयोध्या- राम मंदिर में चांदी की ईंट लेकर पहुंचा परिवार , तेलंगाना से चलकर अयोध्या पहुंचा परिवार , साइकिल से चांदी की ईंट चलकर पहुंचा परिवार , 17 दिन साइकिल चलाकर चांदी की ईंट लाई गई.

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान,अरविंद केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर ने हमला किया ,कट्टर बेईमान हैं अरविंद केजरीवाल- अनुराग ठाकुर ,आम आदमी पार्टी के नेता जेलों में हैं- अनुराग ठाकुर ,अरविंद केजरीवाल का भ्रष्टाचार में हाथ- अनुराग ठाकुर, मोहल्ला क्लीनिक में भी भ्रष्टाचार हुआ – अनुराग ठाकुर,CBI जांच की सिफारिश LG वीके सक्सेना ने की- अनुराग , कुछ किया नहीं तो ED का सामना क्यों नहीं करते- अनुराग.
————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *