अयोध्या – गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा सोलर सिटी का मॉडल*
यूपी ऊर्जा विकास अभिकरण ने कार्ययोजना तैयार की, 22 जनवरी से पहले 470 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएगी, लक्ष्मण घाट से गुप्तार घाट होते हुए निर्मली कुंड तक लगेगी लाइट, 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण, 30 प्रतिशत कार्य जल्द होगा पूरा, सभी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट एलईडी आधारित है.
अयोध्या – राममंदिर के भूतल में लगेंगे स्वर्ण जड़ित दरवाजे, लगने वाले सभी 14 दरवाजे हुए स्वर्ण जड़ित*
दरवाजा 12 फीट ऊंचा व आठ फीट चौड़े होंगे, 15 जनवरी तक 13 दरवाजे और लगाए जाएंगे, दरवाजों को राम जन्मभूमि परिसर में कड़ी सुरक्षा में ,स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाने का काम मंगलवार से शुरू, इन दरवाजों को परिसर में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है, एक स्वर्ण जड़ित दरवाजा गर्भगृह में भी लगेगा ,दरवाजे में भगवान विष्णु की शयन मुद्रा उकेरी गई ,मंदिर के 46 में से 42 दरवाजों पर लगेगी सोने की परत, सीढि़यों के पास 4 दरवाजों पर नहीं होगी सोने की परत, इन दरवाजों को सागौन की लकड़ी से बनाया गया है, हैदराबाद के कारीगरों ने इस पर नक्काशी का काम किया, तांबे की परत के ऊपर सोने की परत चढ़ाई जा रही है, समिति ने स्वर्ण जड़ित दरवाजों की फोटो भी जारी की.
दिल्ली। महाराष्ट्र में सीटों का बँटवारा लगभग हो गया है।*
प्रकाश अम्बेडकर अब महाराष्ट्र विकास अगाड़ी का हिस्सा होगे।
कांग्रेस- 20
शिवसेना- 18
एनसीपी- 8
प्रकाश अम्बेडकर- 2-3
राजू शेट्टी- 1 ( कांग्रेस कोटे से )
अगर किसी भी सीट पर सहमती नहीं बन पाई तो आख़िर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगें, राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार की बैठक होगी।
उस बैठक में रास्ता निकाल लिया जाएगा