लखनऊ 23 नवंबर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में धर्म को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि इन लोगों को ना तो सुप्रीम कोर्ट का विश्वास है और ना ही संविधान पर। यह लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं ।
यह बात उन्होंने अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाली धर्म संसद के सिलसिले में कहीं। अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या में जिस प्रकार का माहौल बन रहा है सुप्रीम कोर्ट को इसे संज्ञान में लेना चाहिए और जरूरी हो तो वहां सेना भेजी जाए।
आपको बता दें कि अयोध्या में रविवार को धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर संघ में पूरी ताकत लगा दी है यहां रविवार को बड़ी संख्या में राम भक्तों के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
वही विश्व हिंदू परिषद ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि धर्मसभा राम मंदिर का विरोध करने वालों के लिए अंतिम संदेश है। मंदिर निर्माण का विरोध छोड़ दें। यह बात गुरुवार को प्रांत संगठन मंत्री की तरफ से जारी बयान में कहा गया।