असम विधानसभा में अब नहीं मिलेगा मुस्लिम विधायकों को नमाज ब्रेक

*NEWS UPDATES (5944)*
*Sat, 22nd Feb, 2025@15.30*

*LEAD NEWS*
1.*असम विधानसभा में अब नहीं मिलेगा मुस्लिम विधायकों को नमाज ब्रेक…हिमंता सरकार ने 90 वर्षों से चली आ रही परंपरा की खत्म*
2.*तेलंगाना में टनल हादसा, 6 मजदूर फंसे: एंट्री पॉइंट से 14 किमी दूर 3 मीटर हिस्सा गिरा; 4 दिन पहले शुरू हुआ था काम*

*WEST BENGAL*
3.*CITU द्वारा संचालित ऐप CAB संगठन ने किराया वृद्धि की मांग पर 27 फरवरी को 12 घंटे हड़ताल का किया आह्वान*
4.*मालदा: पूर्व मंत्री और नगरपालिका चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया*
5.*कारतूस बरामदगी कांड: 2 गिरफ्तार कर्मचारियों के साथ BBD बाग़ गन शॉप पर सुबह से ही STF की पड़ताल*
6.*RG Kar कांड के पीड़ित परिजनों को 6 महीने बाद भी नहीं मिला मृत्यु प्रमाणपत्र, लगाया आरोप*
7.*TMC में सांगठनिक फेरबदल की अटकलें तेज, कई जिलों में कतरा रहे MLA, ब्लॉक अध्यक्ष के लिए पुराने नाम ही कर रहे सबमिट*
8.*शोभन-रत्ना चटर्जी तलाक केस: TMC सांसद और वकील कल्याण बनर्जी ने रत्ना के पिता और महेशतला MLA दुलाल चंद्र दास को बताया ‘रंगीन नेता’, कोर्ट न आने पर उठाए सवाल*
9.*बीरभूम के दुबराजपुर में HS परीक्षार्थी प्रेमी जोड़े का पेड़ से लटकता शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस*
10.*मिदनापुर मेडिकल कॉलेज में दुर्लभ सर्जरी सफल, मूत्राशय में सेफ्टी पिन फंसने के बाद मरीज की हालत बनी थी गंभीर*

*NATIONAL*
11.*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 25 फरवरी तक MP, बिहार और असम दौरे पर रहेंगे*
12.*पटना HC के 5 वकील को जज बनाने की सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने केंद्र सरकार से की अनुशंसा*
13.*राजस्थान BJP के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, पिछले साल जुलाई में हुए थे नियुक्त*
14.*महाकुंभ: शहर में 7 घंटे से जाम में गाड़ियां फंसी:आधे घंटे की दूरी 4 घंटे में तय हो रही, अब तक 60 करोड़ लोगों ने स्नान किया*
15.*PM से मिलीं दिल्ली की CM रेखा, मोदी 8 मार्च को लॉन्च कर सकते हैं महिला सम्मान योजना*
16.*सोशल मीडिया पर NO अश्लील कंटेंट! रोक लगाने के लिए तगड़ी तैयारी कर रही केंद्र सरकार, 5 से 50 लाख वाले फॉलोअर्स वाले इंफ्लूएंसर्स को करना होगा कोड ऑफ कंडक्ट का पालन*

*खरी खरी खबरों का खजाना*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *