अहमदाबाद 12 सितंबर यहां दिल्ली के बुराड़ी इलाके जैसा एक कांड हुआ है . काले जादू के चक्कर में एक पूरे परिवार ने जान दे दी है पुलिस भी मांग रही है कि परिवार की आत्महत्या के पीछे तंत्र-मंत्र का चक्कर है.
पुलिस के अनुसार नरोदा के अवनी स्काई में कुणाल तिर्वेदी परिवार के साथ किराए से रहता था।
पुलिस को मुखिया कुणाल और उसकी पत्नी और बेटी 16 साल की कविता की लाश मिली है ।कुणाल ने खुद को फांसी लगा ली थी।
पुलिस के मुताबिक कविता और उनकी बेटी श्रीन ने ज़हरीली दवा पीकर आत्महत्या की है. जबकि घर की बुजुर्ग महिला यानी कुणाल की मां बेहोश हालत में पाई गई. उसने भी ज़हरीली दवा पी थी, हालांकि उन पर इस दवा का असर ज्यादा नहीं हुआ. फ़िलहाल वो अस्पताल में भर्ती है.
पुलिस के अनुसार कुणाल का मकान पिछले 24 घंटे से बंद था उसके रिश्तेदार लगातार फोन कर रहे थे लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था इसके बाद रिश्तेदार पुलिस को लेकर घर पर पहुंचे जब पुलिस ने घर का दरवाजा खोला तो सभी संग्रह गए अंदर कमरे में कुणाल उसकी पत्नी और बेटी की लाश पड़ी थी।
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि मम्मी आप कभी भी नहीं मानेगी काली शक्तियों को लेकिन भी कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकते लेकिन काली शक्तियों की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं।
बरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस को उम्मीद है कि मृतक की मां के होश में आने के बाद इस मामले से राज उठ सकेगा
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- पंजाब
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल
