आगरा 16 जून । यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार को एक ऐसा हादसा हो गया हादसे में छह लोगों की मौत होने की खबर है । यह घटना बलदेव क्षेत्र में घटित हुई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
बताया जाता है कि यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह 9:00 बजे बलदेव थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 140 के गांव सराय साल वाहन के पास दिल्ली से आगरा जा रही हरियाणा की वैगनआर गाड़ी किसी वाहन से टकरा गई ।।हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हुए हैं।
बताया गया है कि मृतक गौतमबुद्ध नगर में जेवर थाना क्षेत्र के समसम नगर के रहने वाले हैं। मरने वालों में महिला नीरज, अनीता, अंजली, करुणा और युवक विष्णु की मौत की पहचान हुई है। हादसे के घायल कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए।
