आगे की लाइन मे बैठे राहुल गांधी

नई दिल्ली 15 अगस्तः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुये कहा कि कुछ लोग तीन तलाक बिल पास नहीं होने देना चाहते। मोदी ने कहा कि बलात्कार करने वालो  को फांसी दी जा रही है। इनके मन मे फांसी का भय होना चाहिये। आयुष्मान योजना के भी लांच करने की घोषणा की। इस बार कांग्रेसअध्यक्ष राहुल गांधी आगे की लाइन मे बैठे थे। पिछली बार उन्हे पीछे जगह मिली थी।

लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आज नई ऊंचाईयों को पार कर रहा है. आज का सूर्योदय नए उत्साह को लेकर कर आया है. हमारे देश में 12 साल में एक बार नीलकुरिंज का पुष्प उगता है, इस साल ये पुष्प तिरंगे के अशोक चक्र की तरह खिल रहा है.

च्ड ने कहा कि आज देश के कई राज्यों की बेटियों ने सात समंदर को पार किया और सभी को तिरंगे से रंग दिया. उन्होंने कहा कि आज हम आजादी का पर्व उस समय मना रहे हैं, जब आदिवासी बच्चों ने एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया है.

उन्होंने कहा कि अभी-अभी संसद के दोनों सदनों के सत्र खत्म हुए हैं, हमारे कोशिश है कि सदन से हमने देश में सामाजिक व्यवस्था के न्याय को आगे बढ़ाने का काम किया है. ओबीसी आयोग को हमने संवैधानिक दर्जा देकर उन्हें बराबरी का हक दिया है. प्रधानमंत्री बोले कि आज हर भारतीय इस बात का गर्व कर रहा है आज हम दुनिया की छठीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. देश की आजादी के लिए कई महापुरुषों ने अपनी जान दी है, मैं उन सभी को नमन करता हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *