आज दिनांक 20-06-2023 को शासन ,निदेशालय ,एवं उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा के निर्देशानुसार प्रखंड नगरा की पोस्ट संख्या-02 में बैठक कर आग से सुरक्षा एवं बचाव से संबंधित गुरु मैरिज गार्डन में वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक सुनील कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। वार्डनों एवं फायर फाइटर के रिक्त पदों को भरने के लिए परिवार रजिस्टर एवं प्रशिक्षण आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए। जिसमें गुरु जी मैरिज गार्डन पुलियां नं – 09 के कर्मचारियों स्थानीय निवासियों एवं वार्डन सेवा के पदाधिकारी तथा स्वयंसेवको ने बड़ी संख्या में भाग लिया जिसमे प्रमुख रूप से डिविज़नल वार्डन भूपेंद्र खत्री डिप्टी डिविज़नल वार्डन अम्बिका श्रीवास्तव स्टाफ अधिकारी फायर अनिल मौर्य पोस्ट वार्डन जगमोहन कश्यप, डिप्टी पोस्ट वार्डन कालका प्रसाद , सेक्टर वार्डन विशाल श्रीवास,शिव शंकर, रतन लाल, नरेंद्र, कुसुम, फायर फाइटर विकास श्रीवास, सुजीत कुमार,सुनीता आदि द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया गया।अन्त में आभार प्रकट रतन लाल सेक्टर वार्डन ने किया
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल