रियासी, जम्मू-कश्मीर: रियासी आतंकी हमले पर SSP मोहिता शर्मा ने कहा, “9 जून को शिवखोड़ी से आ रही तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में एक आतंकी सहयोगी हाकम दीन, उम्र 45 वर्ष को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी से गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति कई बार आतंकियों को शरण देने में शामिल रहा है। खाना और रहने की जगह मुहैया कराने के साथ-साथ उक्त व्यक्ति ने गाइड का काम भी किया और घटना स्थल तक पहुंचने में उनकी मदद की। गिरफ्तार व्यक्ति एक प्रमुख आतंकी सहयोगी है जिसने हमले को अंजाम देने में आतंकियों की मदद की थी। मामले में आगे की पूछताछ और जांच जारी है…”
रियासी, जम्मू-कश्मीर: रियासी आतंकी हमले पर SSP मोहिता शर्मा ने कहा, “आज हमें एक बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें रजौरी का रहने वाला हाकम दीन ने कबूला है कि उसने इन आतंकवादियों को रुकवाया था और उनके गाइड का भी काम किया था। वो घटनास्थल पर रुका रहा। उसने फायरिंग की आवाजें भी सुनी हैं। घटना के बाद वो उनको लेकर भी निकला है। 3 बार आतंकवादी उसके घर पर आए हैं…इसको बस आतंकवादियों को घटना स्थल पर ले जाने के लिए कहा गया था जिसके लिए इसे 6000 रुपए भी मिले हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि उन आतंकवादियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।”
कानपुर देहात – 20 हजार के इनामी मोहित को पुलिस ने पकड़ा,पटेल चौक पुखरायां के पास से घेराबंदी कर पकड़ा,पॉक्सो के मामले में फरार इनामी महिला गिरफ्तार,गांव धमना कानपुर नगर का निवासी है इनामी,कोतवाली भोगनीपुर पुलिस को मिली कामयाबी
कानपुर देहात – फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार,महेरा मोड़ से अभियुक्त शिक्षम की गिरफ्तारी,फरार दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस,नाबालिग लड़की को भगाने का दर्ज हुआ था केससकानपुर देहात के थाना देवराहट क्षेत्र का मामला
नोएडा: 48 घंटों में नोएडा में 9 अज्ञात शव मिलने पर DCP विद्या सागर मिश्रा ने बताया, “थाना क्षेत्र-39,फेज 1 और सेक्टर-58 में अज्ञात शव मिले हैं। इस संबंध में नियमानुसार पंचायतनामा की कार्रवाई कर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं… किसी भी शव पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चल पाएगा…”
