अमेठी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पहली बार मैं यहां 42 साल पहले आया था, जब मैं 12 साल का था। जो भी मैंने राजनीति में सीखा है वह अमेठी की जनता ने मुझे सिखाया है। उस समय यहां सड़कें नहीं थी, कोई विकास नहीं था और मैंने अपने आंखों से अमेठी और अपने पिता का रिश्ता देखा है और वही मेरी भी राजनीति है। आप यह मत समझिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं, मैं अमेठी का था, हूं और रहूंगा…
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “…क्या ये सच नहीं की राम भक्तों पर इन्होंने गोलियां चलाई थी..जिन लोगों ने राम के साथ द्रोह किया। उनकी ज़मानत ज़ब्त करा दीजिए। जिन लोगों ने आपको पानी के लिए तरसाया था उनकी ज़मानत ज़ब्त करा दीजिए…”