माधौगढ़ (जालौन)। ग्राम कुठौंदा में लोग उस दौरान आश्चर्य चकित रह गये जब एक पालतू गाय ने दो मुंह वाले बछड़े को जन्म दिया। इसके बाद तो बछड़े को देखने वालों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी और कुछ ही देर मेंं यह खबर समूचे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी।
मिली जानकारी के अनुसार रेढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा निवासी करन कढ़ेरे लंबे समय से अपने घर पर गाय को रखकर उसकी सेवा करते चले आ रहे हैं। मंगलवार को गाय ने जब दो मुंह वाले बछड़े को जन्म दिया तो उनके परिजन देखकर आवाक रह गये। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को पता चली तो वह कौतूहलवश दो मुंह वाले बछड़े को देखने करन कढ़ेरे के घर पहुंचने शुरू हो गये। जहां पर जैसे ही लोगों ने दो मुंह वाले बछड़े को देखा तो वह भी अचंभित रह गये और वह इसे ईश्वरीय चमत्कार मानकर चल रहे हैं। इसके बाद तो समूचे क्षेत्र में इस बात की अफवाह फैल गयी कि कुठौंदा गांव में दो मुंह वाले बछड़े को गाय ने जन्म दिया, तो आसपास के अनेकां गांवों के लोग उक्त बछड़े को देखने पहुंच रहे हैं।
वहीं लोगों में दो मुंह के बछड़े को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। अनेकों लोगों ने बछड़े के दर्शन कर चढ़ौती भी चढ़ायी। करन कढ़ेरे की पालतू गाय द्वारा दो मुंह वाले बछड़े को जन्म देने की जानकारी पाकर जो भी व्यक्ति गांव पहुंच रहे हैं वह ग्रामीणों से करन कढ़ेरे के मकान पूंछते नजर आ रहे हैं।