*आसरा एनजीओ ने आदी वासी बच्चों संग मनाई नववर्ष आगमन की खुशी* *आसरा एनजीओ ने किया सालभर का प्लान

*आसरा एनजीओ ने आदी वासी बच्चों संग मनाई नववर्ष आगमन की खुशी*

*आसरा एनजीओ ने किया सालभर का प्लान*

झांसी! आसरा एनजीओ ने हर साल की तरह इस साल भी आदिवासी बच्चों के साथ रेस्टोरेंट में उमंग और जोश के साथ नए साल के आगमन की खुशी मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि विधायक रवि शर्मा मौजूद रहे फिर से एक नए संकल्प का आह्वान आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने किया कहा कि नए वर्ष में आगे बढ़ने के संकल्प के साथ समाज के निचले तबके के लोगों के साथ खड़ा रहना है। जरुरतमंदों की बढ़-चढ़कर मदद करनी है। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने भाग लिया। विजेताओं को विधायक रवि शर्मा एवं पूजा शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया इस दौरान रानी साहू ,वैशालीअग्रवाल,
बंटी शर्मा,कैलाश कुशवाहा ,दिनेश रीता मंगल, मनीष डेंग, संगीता शिवहरे, अनामिका चौबे, संजू वर्मा, सीमा शरद रामदेव, गुरप्रीत सिंह , संजय चढ़ा उर्वशी कुशवाहा, खुशबू हरिओम वर्मा,
कल्पना कुशवाहा , दिलीप अग्रवाल,लीना ,रानी साहू, लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *