Headlines

इंडियन नेशनल लोक दल के स्टेट चीफ के मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंपी

Nafe Singh Rathee Murder Case: हरियाणा के कद्दावर नेता और इंडियन नेशनल लोक दल के स्टेट चीफ के मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. इसकी जानकारी देते हुए डीसी शक्ति सिंह और एसपी अर्पित जैन ने कहा कि इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस की पांच टीमों को गठित किया गया है. दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही कुछ संदिग्धों की भी पहचान हुई है. इस हत्याकांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद नफे सिंह के परिजन उनके शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए हैं. पहले उनके बेटे ने अंतिम संस्कार से भी इनकार कर दिया था. लेकिन अब पोस्टमार्टम के बाद आज देर शाम उनका बहादुरगढ़ के रामबाग में अंतिम संस्कार किया जाएगा. अभय चौटाला ने पुलिस को सात दिन का समय दिया है. यदि तब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए, तो वे लोग कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस वारदात को अंजाम देते वक्त अपराधियों ने अलग-अलग तरह के हथियारों से नफे सिंह राठी पर गोलियां चलाई थीं. मौका-ए-वारदात पर कई तरह के कारतूस बरामद हुए है. पुलिस की टीम कई राज्यों में जाकर जांच कर रही है. एक टीम दिल्ली के तिहाड़ जेल में मौजूद कुछ गैंगस्टरों से पूछताछ करने पहुंची है. इस हत्याकांड को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, उसे देखते हुए इसमें किसी बड़े गैंग का हाथ दिख रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *