दिल्ली। इंडिया गठबंधन की बैठक में निर्णय लिया गया कि गठबन्धन के तमाम सदस्य दल एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में हिस्सा लेंगे।*
मुजफ्फरनगर में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी,चेकिंग में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में 2 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल,25 हजार का इनामी रियासत और शादाब घायल,बदमाशों के कब्जे से चोरी की 3 बकरी भी बरामद,बदमाशों से एक गाड़ी दो तमंचे कई कारतूस बरामद,मीरापुर थाना क्षेत्र के भूम्मा पुल पर हुई मुठभेड़
लखनऊ में जीपीआरए बिजली घर पर उपभोक्ता धरने पर बैठे ,अधिशासी अभियंता के कमरे में उपभोक्ता धरने पर बैठे,JE, संविदा कर्मी पर जबरन बिजली काटने का आरोप,लाइन मैन राकेश सिंह पर रुपए लेकर कनेक्शन जोड़ने का आरोप,100 मीटर से ज्यादा दूरी पर स्थित है विद्युत पोल,कई प्रधानों ने बिजली विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा,जेई व संविदा कर्मी पर वसूली करने का गंभीर आरोप
