नई दिल्ली 29 अक्टूबर सोमवार की सुबह इंडोनेशिया के जकार्ता में एक विमान उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया। बताया जाता है कि उड़ान भरने के करीब 13 मिनट बाद यह विमान क्रैश हो गया।
लायन एयर का विमान जकार्ता से उड़ान भरने के बाद क्रैश होने की खबर है । बताया जाता है कि 13 मिनट बाद ही इस विमान का संपर्क टूट गया जिसके बाद उसकी तलाशी अभियान शुरू की गई। समाचार एजेंसी रायटर्स ने अधिकारियों से हवाले से लिखा है कि विमान क्रैश हो गया है हालांकि अभी इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है
बताया जाता है कि जो विमान गायब हुआ है वह बोईंग 737 मैक्स 8 है। इस विमान में करीब 210 यात्री सवार हो सकते हैं।
यह विमान दो माह पहले ही मिला था। बताया जाता है कि जिस समय विमान का संपर्क टूटा उस समय उसकी करीब 2000 फीट की ऊंचाई थी । इस विमान ने जकार्ता से सुमारता के लिए उड़ान भरी थी विमान से आखरी बार सुबह 6:20 पर संपर्क हुआ था।