सहारनपुर 17 अक्टूबरः आज के युवाओ की गुस्सा नाक पर रहती है। पुलिस वाले ने जब एक युवक ने गाड़ी के कागजात मांगे, तो उसने पुलिस वाले की वर्दी ही फाड़ दी।
मामला जनकपुरी थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक का है। यहां यातायात के हेड कांस्टेबिल चमन सिंह ने एक युवक को गाड़ी पर तीन सवारी देख रोक लिया।
चमन सिंह ने युवको से कागजात मांगे। आरोप है कि इस पर युवक भड़क गये और उन्होने सिपाही की वर्दी फाड़ दी।
मौके पर मौजूद लोगो ने इसकी वीडियो बना ली। हालांकि दो युवक मौके से भाग निकले। एक को पुलिस ने पकड़ लिया।एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं।