नई दिल्ली 8 सितम्बरः रिलायन्स जिओ की धमाकेदार प्रस्तुति ने मुकेश अंबानी को इतना खुश कर दिया कि उन्हांेने कर्मचारियांे को पत्र लिखकर बधाई दी है। जिओ की ग्राहक संख्या 13 करोड़ के पार हो गयी है।
मुकेश अंबानी की चिट्ठी पत्र में मुकेश अंबानी ने लिखा, ‘बीते एक साल में हमने भारत में और वैश्विक स्तर पर अनेक रेकॉर्ड तोड़े हैं । मेरे लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत संतुष्टि यह है कि हमने इस मिथक को तोड़ दिया है कि भारत आधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाने को तैयार नहीं है।’
जियो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जियो की एक साल की सेवा में भारत में मोबाइल डेटा खपत 20 करोड़ जीबी प्रति माह से बढ़कर 150 करोड़ जीबी डेटा प्रति माह हो गई। इसमें से 125 करोड़ जीबी डेटा की खपत तो केवल जियो के ग्राहक ही कर रहे हैं। इसी तरह डेटा खपत या उपभोग के लिहाज से भी भारत 155वें स्थान से पहले नंबर पर पहुंच गया है