इन दिनो कहां हैं कादर खान साहब!

मुंबई 13 अक्टूबरः करोड़ भारतीय ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया मे  अरबो  लोगो  के दिलो  पर राज करने वाले अभिनेता कादर खान इन दिनो  कहां हैं? यह किसी को नहीं पता। हम आपको कादर खान के बारे मे  केवल पूरी जानकारी दे रहे हैं। उनकी नयी तस्वीरो  को भी आप तक पहुंचा रहे हैं।

हास्य, विलेन, सह अभिनेता से लेकर अनेक चरित्र को फिल्मी परदे पर अपने अंदाज मे  जीने वाले कादर खान पिछले कुछ सालो  से बीमार चल रहे हैं।

उम्र के 69वंे साल मे  वो चलने मे  लाचार हैं। वो कनाडा मे  है।  अपना उपचार करा रहे हैं। उनकी दिमागी हालत कमजोर होने के कारण  वो सिर्फ अपनी बहू और बेटे की ही आवाज को समझ पाते हैं।

बेटे सरफराज खान ने बताया  कि उन्हे  चलने मे  परेशानी होती है। उन्हे सपोर्ट करना पड़ता है।

वेबसाइट  Spotboye की खबर के अनुसार कादर खान को अब बोलने और चलने में बहुत परेशानी होती है. वह सिर्फ अपने बेटे और बहू की बात ही समझ पाती हैं. किसी दूसरे व्यक्ति को पहचानने में भी उन्हें काफी वक्त लगता है. उनकी बहू शाहिस्ता के अनुसार कोई चिंता की बात नहीं है. वह सिर्फ बढ़ती उम्र में होने वाली परेशानियों से जूझ रहे हैं. वह अपने पोते-पोती हम्जा और साइमा के साथ काफी खुश नजर आते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *