इरफान ने अपना थूक लगा शख्स के चेहरे की मसाज की*
शामली: “इरफान ने अपना थूक लगा शख्स के चेहरे की मसाज की,वायरल वीडियो शामली के भवन थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा का बताया जा रहा है. यहां बस स्टैंड के पास इरफान नाम का युवक सेलून चलाता है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक उसके यहां अपने चेहरे की मसाज यानी फेस मसाज करवाने के लिए आया.वीडियो में दिख रहा है कि पहले इरफान उसके चेहरे पर फेस मसाज का पैक लगातार है और एक पेस्ट उसके चेहरे पर सभी जगह लगा देता है. फिर वह फेस मसाज शुरू कर देता है. इसी बीच वह अपने हाथ पर थूकता है और उस थूक को भी पेस्ट के साथ मिलाकर शख्स के चेहरे पर लगाना शुरू कर देता है.आखिर इरफान नामक युवक की इस घटिया मानसिकता की वजह क्या है? ये अभी तक साफ नहीं हो पाई है. मगर अब इस वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.
*सीओ श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया?*
इस पूरे मामले पर सीओ थाना भवन श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया, एक नाई का वीडियो सामने आया है. वह गंदी हरकत कर रहा है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. मामला गंभीर है. जांच की जा रही है. सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
*आगरा ब्रेकिंग*
*मलपुरा थाने में तैनात दरोगा पतंजलि फिर विवादों के घेरे में*
*पूर्व से ही विवादित रहे हैं दरोगा पतंजलि, विवाद के दौरान दरोगा पतंजलि को बरहन थाने से शिकायत के बाद किया गया है सर्कल चेंज*
*शाहगंज थाना क्षेत्र के कमाँल खा इलाके में दरोगा पतंजलि पर गुंडागर्दी करने और युवक का मोबाइल छिनाने का आरोप*
*अभी तक मोबाइल नहीं किया वापस*
*पीड़ित ने दरोगा पतंजलि की पुलिस कमिश्नर से की लिखित शिकायत*
*मलपुरा थाना क्षेत्र के नगला हट्टी में रहने वाले सुशील नामक युवक की हत्या के दौरान भी पतंजलि दरोगा पर परिजनों ने लगाए थे गंभीर आरोप*
