ईमानदारी को हथियार बना लोः धीरज

झांसीः आपकी जिन्दगी मे ईमानदारी एक दिन सफलता अवश्य लेकर आएगी। यह कहना है कि युवा समाजसेवी धीरज शर्मा का। उनसे हमारे संवाददाता देवेन्द्र कुमार व रोहित जाटव ने बात की। झांसी के सागरगेट मे रहने वाले धीरज शर्मा पुत्र स्व. किशनलाल शर्मा ने बताया कि उन्हांेने वकालत के दौरान देखा कि लोगांे को न्याय दिलाने के लिये संगठन से भी जुड़ना जरूरी है। इसलिये हमने 25 जून 2016 को जन उदय संगठन बनाया। इसका संविधान अलग है, लेकिन भारतीय संविधान के तहत ही है। धीरज का कहना हैकि उनके समाज मे जागरूकता की काफी कमी है। उनके पिता स्व. किशनलाल अपने समाज से एक मात्र सभासद थे।

धीरज ने बताया कि वो पिछले चार साल से समाज सेवा के काम मे जुटे हैं। हर साल विश्वकर्मा जयन्ती पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं। 17 सितम्बर 2013 मे पहली बार मंच से भाषण दिया। यही से उन्हंे ईमानदारी के पथ पर चलने की प्रेरणा मिली। वह कहते है कि जीवन मे सच्चाई बहुत काम आती है। वह कहते है कि बच्चांे की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिये। हमने बच्चांे की शिक्षा को लेकर एक टाइम खाना खाने का संकल्प लिया था। हमारा मन कहता है कि इन्सान को अपने अंदर का इंसान जगाना चाहिये। हम चाहते है कि हमारी समाज का राजनैतिक प्रतिनिधित्व बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *