दिल्ली- भाजपा संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला-
ऐसा दिशाहीन विपक्ष आज तक नहीं देखा-PM
इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता,ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया-PM !!
****
मणिपुर मामले पर हंगामे के चलते लोकसभा दो बजे तक स्थगित !!
1885 में कांग्रेस का गठन हुआ तो अंग्रेजों ने किया। हमने पीपुल्स फ्रंट को बैन किया वो भी खुद को इंडिया कहते हैं। आज के समय में इंडिया का नाम जोड़ने का जो फैशन है वह अर्बन-नक्सलवाद से संबंधित है वे खुद को वैध करने के लिए इंडिया नाम जोड़ देते हैं और यह सभी अर्बन नक्सलवादी हैं: BJP सांसद निशिकांत दुबे
मैं प्रधानमंत्री पर को टिप्पणी नहीं करूंगी, मैं उनके कुर्सी की इज्जत करती हूं। उनकी पार्टी द्वारा और उनके द्वारा जितने भी भाषण दिए गए हैं 2014 से लेकर आज तक उसमें सभी जवाब मिल जाएंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सपा सांसद जया बच्चन, दिल्ली