बडीखबर उत्तर प्रदेश-RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा CM योगी ने निरस्त की,6 महीने में पुनः होगी परीक्षा,STF करेगी जाँच,CM ने कहा-दोषियों को कठोरतम सजा दी जायेगी।
* उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्वीट* _RO/ARO परीक्षा का रद्द होना बताता है कि भाजपा पहले हर संभव कोशिश करती है अपने कुकर्म को छिपाने की लेकिन जब जनता का दबाव पड़ता है तो चुनावी हार के डर से पीछे भी हटती है।
ये युवाओं की जीत है और आगामी चुनाव में भाजपा की हार का एक और पक्का संदेश।
भाजपा की हार का पर्चा लीक हो गया है।
भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ!
बस्ती से हरीश द्विवेदी, गोरखपुर से रवि किशन प्रत्याशी
कुशीनगर से विजय दुबे, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव
जौनपुर से कृपा शंकर सिंह, चंदौली से महेंद्रनाथ पांडे प्रत्याशी
संतकबीरनगर से प्रवीण निषाद, अंबेडकरनगर से रितेश पांडेय
सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा, बांसगांव से कमलेश पासवान
डुमरियागंज जगदंबिका पाल, जालौन भानु प्रताप सिंह वर्मा
फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत, इटावा से रामशंकर कठेरिया प्रत्याशी
उन्नाव साक्षी महाराज, हरदोई से जयप्रकाश रावत प्रत्याशी
शाहजहांपुर अरुण कुमार सागर, एटा से राजवीर सिंह प्रत्याशी
प्रदीप कुमार कैराना से उम्मीदवार बनाए गए
मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान बीजेपी प्रत्याशी
रामपुर से घनश्याम लोधी बीजेपी प्रत्याशी
संभल से परमेश्वर लाल सैनी बीजेपी प्रत्याशी
अमरोहा से कंवर सिंह तंवर बीजेपी प्रत्याशी
नोएडा से महेश शर्मा, बुलंदशहर से भोला सिंह BJP प्रत्याशी
मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से एसपी सिंह बघेल
फतेहपुर सिकरी से राजकुमार चाहर बीजेपी प्रत्याशी
लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी बीजेपी प्रत्याशी
हरदोई से जय प्रकाश रावत, लखनऊ से राजनाथ सिंह
मिश्रिख से अशोक कुमार रावत, अमेठी से स्मृति ईरानी
प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, कन्नौज सुब्रत पाठक
अकबरपुर लोकसभा सीट से देवेंद्र सिंह भोले प्रत्याशी
झांसी अनुराग शर्मा, हमीरपुर कुंवर पुष्पेंद्र चंदेल प्रत्याशी
बांदा से आरके सिंह पटेल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति
फैजाबाद से लल्लू सिंह, गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह प्रत्याशी
बस्ती से हरीश द्विवेदी, गोरखपुर से रवि किशन