उरई। अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस को जन सहयोग प्राप्त होना आवश्यक है। विभाग इसके लिए शान्ति प्रिय नागरिकों का विश्वास जीतने का यथासंभव प्रयास कर रहा है।
यह बात जनपद के पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने थाना रेढ़र में आपका विश्वास-हमारा संबल विषयक जन सहयोग गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि थानों में आने वाले पीड़ितो के साथ मृदुल और सहयोगपूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए तांकि पुलिस की लोगों के बीच मित्र छवि को मजबूत किया जा सके। उन्होंने रचनात्मक कार्यों के माध्यम से लोगों के साथ जुड़ने के टिप्स थानों को दिये। कार्यक्रम को अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रनाथ तिवारी ने भी संबोधित किया।
ठस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक के नये कार्यालय का उदघाटन किया । साथ ही वृक्षा रोपण व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया। लोगों को डायल-100, 1090, सिटीजन पोर्टल आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधि, पेंशनर्स, वरिष्ठ नागरिक, प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रहरी उपस्थित रहे।