उरई। स्वच्छता अभियान को धार देने पहुंचे प्रभारी मंत्री जयकुमार जैकी ने विकास भवन में अधिकारी के साथ बैठक की। उन्होंने कहाकि 30 सितम्बर तक होना चाहिये ओडीएफ नही तो ग्राम में अगर किसी का शौचालय अधूरा रहता है, तो प्रधान व सचिव के साथ विकासखण्ड अधिकारी पर भी सरकार द्वारा कठोर कार्यवाही की जएगी।
जयकुमार जैकी ने कहा कि सरकार का स्वच्छ भारत मिशन का सपना पूरा करना है।
प्रधानो का कहना है कि सरकार खाते में रुपये नही देती है ओडीएफ कहा से होगा ।
वही लोगो का कहना है कि मंत्री जी हमारे घर शौचालय कब बानेगा।