झांसी । आज दिनांक 5 दो 2025 को राजकीय संग्रहालय में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एक जन्म में एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति द्वारा बच्चों को कॉपी ,स्टेशनरी कैलेंडर वितरित किए गए हैं, जिसमें मुख रूप से जयदेव पुरोहित जी एवं पूर्व विधायक कृष्णपाल सिंह राजपूत जी प्रीतम सिंह प्रेमी प्रदेश महासचिव जितेंद्र सोनी जी उर्फ जीतू अध्यक्ष व्यापार मंडल महेंद्र सिंह खालसा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड श्रीमती दीपशिखा यादव अध्यक्ष हमीरपुर रोहित यादव बुंदेलखंड प्रभारी एक जन कल्याण सेवा समिति शिल्पी गुप्ता जी जिला सचिव प्रीति गुप्ता जी आरती जी चंद्रशेखर गौतम जी सीमा राजपाल जी आदि लोग उपस्थित रहे।
एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति ने बच्चों को कॉपी ,स्टेशनरी कैलेंडर वितरित किए
![](https://marketsamvad.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0694.jpg)