मुरादाबाद – एक घर में घुसे SOG के जवानों ने किया हंगामा,घर की महिलाओं को डंडों से बेरहमी से पीटा,घर में मौजूद एक महिला का जवानों ने सिर फोड़ा,जवानों के साथ नहीं थी कोई भी महिला पुलिस,महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती,एक आरोपी को पकड़ने दर्जन भर जवान घर में घुसे थे,मझोला थाना क्षेत्र के गागन वाली मैनाठेर का मामला.