झांसी। चिरगांव थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने अनाधिकृत रुप से ले जाई जा रही एक ट्रक शराब पकड़ी। जिसकी कीमत लाखों की बताई जा रही है। पकड़ी गई शराब मध्य प्रदेश निर्मित बताई जा रही है।
चिरगांव थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें जानकारी हुई कि क्षेत्र में अनाधिकृत से एक ट्रक शराब लाई गई। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुंची। जहां से पुलिस को शराब से भरा ट्रक मिला।
पकड़े गये ट्रक को अपनी सुपुर्दगी में लेकर पुलिस ने कार्रवाही शुरु कर दी। पकड़ी गई शराब मध्य प्रदेश निर्मित बॉम्बे विस्की बताई गई। शराब की कीमत लाखों की है।