नई दिल्ली 22 दिसम्बरः अभिनेता सलमान खान की मुसीबते अचानक सामने आ जाती है। अब उन्हे जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने को लेकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

जयपुर मे उनकी फिल्म टाइगर जिंदा है को लेकर विरोध किया जा रहा। गुस्से मे लोगो ने थियेटर मे तोड़फोड़ की।
बताते है कि एक डांस को लेकर सलमान खान ने टिप्पणी की, जिसमे जाति सूचक शामिल हो गया।
इसके बाद सलमान का विरोध शुरू हो गया। लोगो ने सलमान का पुतला फूंका और फिल्म नहीं चलने की चेतावनी दी।
इससे पहले सलमान कई बार विवाद मे फंस चुके हैं।

 
                         
                         
                        