लखनऊ 22 सितंबर बहुत संभव है कि 5 अक्टूबर को राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन किए जाने का ऐलान किया जाए. इसके लिए तैयारियां तेज कर दी है. संभव है कि 5 अक्टूबर को एक बैठक का आयोजन हो जिसमें 36 प्रमुख संतों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
आपको बता दें कि अयोध्या विवाद कोर्ट में विचाराधीन है इस बीच बीते दिनों आरएसएस मोहन भागवत ने व्याख्यानमाला में साफ किया था कि राम मंदिर का मसला भावनाओं से जुड़ा है इसलिए इस पर ध्यान देने की जरूरत है इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी एक किताब के विमोचन अवसर पर कह चुके हैं कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए अयोध्या में राम मंदिर ध्वस्त हुआ था.
इधर राम मंदिर के मामले में महंत नृत्य गोपाल दास पहले ही कह चुके हैं कि यदि आम चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण नहीं होता है तो मोदी सरकार का बंटाधार हो जाएगा उन्होंने कहा है कि केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी की बहुमत की सरकार है इसके बाद भी यदि मंदिर नहीं बनता है तो राजनीतिक रूप से भाजपा को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.
वही, प्रवीण तोगड़िया भी कह चुके हैं कि मोदी को राम मंदिर बनाने में भी नहीं करनी चाहिए वरना उन्हें सत्ता से जनता बेदखल कर देगी।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल