एक बूथ दश यूथ के सूत्र को आधार बनाएं: अरविंद वशिष्ठ रिपोर्ट:अनिल मौर्य

*एक बूथ दश यूथ के सूत्र को आधार बनाएं: अरविंद वशिष्ठ**
झांसी :आज समाजवादी पार्टी की एक बैठक की गई जिसमें समाजवादियों द्वारा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड,युवजन महासभा, छात्र सभा, लोहिया वाहिनी,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, आदि में जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया! सैयद अली जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, अयान अली हाशमी जिला अध्यक्ष छात्र सभा,अनिकेत चौधरी महानगर अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, राहुल चक्रवर्ती महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी , इमरान अहमद मकरानी महानगर अध्यक्ष युवजन सभा, विक्रम खटीक महानगर अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ सभी पदाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया!
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता/सदस्य इंडो जर्मन टूल रूम सूक्ष्म लघु एवं उद्यम मध्यम मंत्रालय भारत सरकार अरविंद वशिष्ठ उपस्थित रहे!
मुख्य अतिथि अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशन में क्रांतिकारी युवाओं को नेतृत्व मिला है जिससे समाजवादी पार्टी को धरातल पर मजबूती प्रदान हुई है।
नवनिर्वाचित सभी युवा नेताओं में जोश है इससे हमारी लड़ाई और आसान हो गई है कोई ताकत हमें लोकसभा में पहुंचने से नहीं रोक सकती मेरी सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से यह आग्रह है कि वह बूथ स्तर पर अपने संगठन को ले जाएं और 10 यूथ एक बूथ के आधार पर संगठन तैयार करें!
कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र भदौरिया ने एवं आभार नदीम अली हाशमी ने किया!
उक्त अवसर पर महिला सभा की महानगर अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता, अमित यादव, सावन सिंह खटीक ,विशाल प्रजापति ,जितेंद्र विश्वकर्मा, सौरभ राय , कुश यादव, जानस खान उर्फ छोटू राजा अरबाज खान ,निखिल पाठक ,गोविंद यादव ,राहुल माथुर ,मनीष कश्यप ,अभिषेक दिक्षित, राहुल श्रीवास, हैदर अली, गौरव अग्रवाल,सिद्धार्थ गौतम मोनू यादव ,सरताज अली, विकास यादव, शशिकांत अहिरवार आदि मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *