झांसी।आज बीजेपी नेता के अपहरण को लेकर हड़कंप रहा। बाद मे वो एमपी मे मिल गए।
अपहरण की खबर आग की तरह झांसी शहर में फैल गई। यह सुनते ही पुलिस के हाथ-पैर फूल गये, विधायक से लेकर कई नेता एसएसपी कार्यालय पहुंच गये। लेकिन जब छानबीन की गई तो मामला कुछ और ही निकला। भाजपा नेता का अपहरण नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की पुलिस पकड़कर अपने साथ झांसी पुलिस को बिना बताये ले गई है।
बुधवार की दोपहर अचानक भाजपा विधायक रवि शर्मा समेत अन्य लोगों को सूचना मिली कि भाजपा नेता अनूप अग्रवाल का अपहरण हो गया। यह सुनते ही सभी झांसी एसएसपी कार्यालय पहुंचे।
जहां उन्होंने एसएसपी को अवगत कराते हुए मामले की शिकायत की। मामले को गम्भीरता से लेते हुए छानबीन की गई तो पता चला कि उनका अपहरण नहीं बल्कि मध्य प्रदेश पुलिस अपने साथ पकड़कर एक मामले की पूछतांछ के लिए ले गई है। मध्य प्रदेश पुलिस उन्हें ललितपुर की ओर ले जा रही है। जिन्हें बांसी के नजदीक रोक लिया गया है। झांसी से पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई।