नई दिल्ली 11 नवबंरः नई दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एनजीटी के रविवार से लागू होने वाले ऑड-इवन फॉर्मूले को फिलहाल 13 नवबंर तक रोक दिया है। इसके बाद दोनांे आमने-सामने आ गये हंै।
गौरतलब है कि दिल्ली मे बढ़ते प्रदूषण के चलते एनजीटी ने इस फार्मूले को लागू करने की कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी थी।
केजरीवाल सरकार ने एनजीटी के फेसले को यह कहते हुये नकार दिया कि इसमे महिलाओ और दुपहिया वाहनो को छूट नहीं दी गयी है।
केजरीवाल सरकार इसे 13 से 17 नवबंर तक लागू करना चाहती है। अब पंेच फंसने के बाद निर्णय कब लागू होता है, यह देखना दिलचस्प हो गया है।