औरैया में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से हमला।अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।विद्युत विभाग की टीम कनेक्शन काटने पहुंची थी।बकाया बिल होने चलते कनेक्शन काटने पहुंची थी टीम।कनेक्शन काटने के दौरान ही टीम पर हुआ हमला।विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्रता मारपीट।जेई दीपक राम पर विद्युत चोरों ने बोला हमला। देवरपुर सबस्टेशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सैकड़ो उपभोक्ता कर रहे चोरी। चोरी को छुपाने के लिए अवर अभियंता पर लगाते हैं आरोप। यह मामला फफूंद थाना क्षेत्र के मल्लाह की मड़ैया का हैं।
*ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया*
गांव में छापेमारी करने पहुंची बिजली विभाग की टीम, ग्रामीण महिला ने कहा- अवर अभियंता ने नहाते हुए बनाई वीडियो’ तो वही अवर अभियंता ने बताया बकाया बिल होने के चलते कनेक्शन काटने पहुंची थी टीम कनेक्शन काटने के दौरान विधुत विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया…
बिजली विभाग के जेई पर जांच करने के नाम पर घर के अंदर घुसकर महिला की नहाते हुए वीडियो बनाने का आरोप लगा है। महिला के शोर मचाने पर विरोध करने आई महिला की साॅस पर भी जेई द्वारा मार-पीट का आरोप लगाया गया है,
*पुर्व में भी विधुत विभाग के जेई पर कई घटना कारित करने का भी आरोप लगाया गया है,*
आपको बताते चलें सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए चलाए गए अभियान में महिलाओं को सेमिनार, हैंडबिल, चौपाल तथा बालिकाओं को स्कूल, कॉलेज, गांव, बाज़ार आदि स्थानों पर जागरूक किया जा रहा है, जिसका सकारात्मक नतीजा सामने आ रहा है। अब महिलाएं बेझिझक होकर बिना डरे शिकायत करने लगी हैं। महिला हेल्प डेस्क भी मातृशक्ति को सुरक्षा ,सम्मान और स्वावलंबन के लिए बल प्रदान कर रही है..
तो वही उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों के कर्मचारियों और अफसरों पर आए दिन कोई न कोई आरोप लगता ही रहता है। लिहाजा अब यूपी के बिजली विभाग के कर्मचारियों पर जांच करने के नाम पर घर के अंदर घुसकर महिला की नहाते हुए वीडियो बनाने का आरोप लगा है।
*पूरा मामला जनपद औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र इलाके का है। मामले को लेकर ग्रामीण महिला की ओर से जेई के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई है, तो वही विधुत विभाग के जेई द्वारा भी पुलिस को तहरीर दी गई है, वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई हैं जांच के बाद आरोप सिद्ध होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी,*
