औरैया- युवक ने तमंचे से खुद को मारी गोली । घरेलू कलह के चलते युवक ने खुद को मारी गोली।घरेलू कलह की वजह से की खुदकुशी।घरेलू कलह में आत्महत्या की आशंका। फफूंद थाना क्षेत्र के केशमपुर का मामला।
ससुर पर गंभीर आरोप लगाने वाली डॉ. अंजलि गर्ग की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या*
मेरठ। मेरठ में आज दोपहर डॉ अंजलि गर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक अंजली ने पूर्व में अपने ससुर पवन गर्ग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ससुर मेरा पीछा करते हैं, गंदी गालियां देते हैं साथ हत्या की धमकी देते हैं। ससुर चाहता है कि वो मकान खाली करके चली जाए, इसलिए डराता धमकाता है। आज दोपहर अंजली की हत्या कर दी गई। हत्या किसने की अभी पता नहीं चला है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
